खेसारीलाल का दिल हुआ बदतमीज, Kajal Raghvani से कर दी ये हरकत

- संवाददाता, ई रेडियो
पटना। Valentine Day 2019 पर हर तरफ प्यार बरस रहा है तो भला इस मौसम में भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri) और भोजपुरी स्टार्स कहां पीछे रहने वाले हैं। हग डे (Hug Day 2019) के मौके पर भोजपुरी सिनेमा के स्टार Khesari Lal Yadav और Kajal Raghwani का भोजपुरी गाना वायरल हो रहा है। खेसारी लाल कह रहे हैं कि, ‘देखले बारी जबसे नया चीज, दिल बदतमीज हो गईल’ (Dil Badtameez Ho Gayil)
#ValentineDay पर वायरल हो रहा भोजपुरी गाना
इस बार युवाओं में वैलेंटाइन वीक को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है, बता दें कि खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की जोड़ी भोजपुरी फिल्मों की सबसे चर्चित और पसंदीदा जोड़ी है। ये दोनों सितारे जब एक दूसरे के साथ आते हैं तो खूब धमाल होता है। हाल ही में चॉकलेट डे (Chocolate day) के मौके पर दोनों का गाना ‘तोहार होठवा लागेला चाकलेट’ (Tohar Hothwa Laagela Chaklate) वायरल हुआ था और अब हग डे पर दूसरा गाना।