जालसाज पर एक वर्ष कारावास के साथ दोगुना जुर्माना

- संवाददाता, ईरेडियो
मेरठ। बेटे की शादी के लिए सोने के जेवरात हड़पकर न देने की नियत ने एक जालसाज को बड़ा दण्ड मिलने पर मजबूर कर दिया। एसीजेएम त्रितीय की कोर्ट ने सोने के जेवर लेकर चेक दे देने एवं खाते में पैसे न होने की वजह से चेक बाउंस होने के एवज में पांच लाख चालीस हजार के अर्थदण्ड एवं एक साल के कारावास की सजा सुनाई है।
ये है मामला:
थापर नगर गली नम्बर दो निवासी अमित उप्पल ने सेंट थामस गर्ल्स कालेज मिशन कम्पाउंड निवासी रमेश पुत्र मन्नाराम पर आरोप लगाते हुए मुकदमा दायर किया था कि मन्नाराम अपने पुत्र की शादी 20 नवम्बर 2012 के लिए कुल तीन लाख बीस हजार के सोने के जेवरात लिए और एवज में दो लाख सत्तर हजार का चेक दिया।
बहुत दिन बीत जाने के बाद भी जब मन्नाराम ने जेवरात नहीं लौटाए तो अमित ने उसके द्वारा दिए गए जमानती चेक को बैंक में प्रस्तुत कर दिया और पर्याप्त रकम न होने के एवज में चेक बाउंस हो गया। अदालत के समक्ष मुकदमा गया और अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट संख्या 3 ने आरोपी को सजा सुनाई।