आचार संहिता की शिकायतों को तल्लीनता से सुलझा रहा है कोटा प्रशासन

- संवाददाता, ई रेडियो
कोटा। कोटा जनपद में चुनावों से सम्बंधित मिलने वाली शिकायतों को निबटाने में यहां प्रशासन बड़ी मुस्तैदी से सुलझा रहा है। एक बैठक में मुख्य चुनाव आयुक्त की ओर से उदयपुर में तीन संभागों में चुनाव तैयारियों की समीक्षा में कोटा जिले का प्रजेंटेशन बेहतर रहा है। इसमें आदर्श संहिता की मिलने वाली शिकायतों के निस्तारण में कोटा सबसे आगे रहा।
कोटा, उदयपुर व जोधपुर के सभी जिलों के कलेक्टर व एसपी इस बैठक में शामिल हुए। मुख्य चुनाव आयुक्त ने यहां पर वोटर लिस्ट, ईवीएम मशीनों की व्यवस्था, पोलिंग स्टेशनों की स्थिति व तैयारी के बारे में अलग-अलग सभी से एक-एक करके बात की। उन्होंने सभी से चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता की पालना सख्ती से करवाने के लिए कहा।
इसमें लिए बनाए गए एप से मिलने वाली शिकायतों के निस्तारण के बारे में भी बात की। इसमें बताया गया कि कोटा में 141 सबसे अधिक शिकायतें एप के माध्यम से मिली, जिसका त्वरित समाधान किया गया। इसके लिए निर्वाचन आयुक्त ने कोटा के अधिकारियों की सराहना की।
Read this also-
जरूर पढ़ेंः क्या जनता का विकल्प बनेगी #AAP, क्यों बढ़ रहा एम्पी चतर का #Graph?