Road Patchwork: तारकोल पी रहे अधिकारी, सड़क के हिस्से में सिर्फ पानी, PWD अधिकारी कर रहे मनमानी
- सड़क निर्माण के लिए तारकोल में पानी मिलाकर चलाया जा रहा गडढा भरने का अभियान
- PWD अधिकारी बोले पानी मिलाने से और भी ज्यादा मजबूत होता है तारकोल
- मुख्यमंत्री जी… भ्रष्टाचारियों को कब तक देते रहेंगे मोहलत
संवाददाता, मेरठ। वैसे तो अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मेरठ कई उत्पादों के लिए जाना व पहचाना जाता है…. लेकिन इसके इतर मेरठ की एक और पहचान है…..
दरअसल यहां के अधिकारियों का भ्रष्ट रवैया इस कदर सरकारी तंत्र पर हाबी हो चुका है जिसके चलते मेरठ को लखनऊ ही नहीं बल्कि दिल्ली तक बेइज्जत होना पड़ता है….
वैसे हर बार उच्च अधिकारियों से उठा भ्रष्टाचार जमीनी स्तर तक आने पर होने वाली छीछालेदर से बचने के लिए बी प्लान तैयार रहता है लेकिन… इस बार मामला जरा फाडू है… बहुत मौके का है… बिना बी प्लान का है….
मेरठ को दिल्ली और उत्तराखण्ड से जोड़ने वाले हाइवे पर योगी सरकार के गडढा मुक्त अभियान की बली चढाई जा रही थी…. इसी दौरान ई-रेडियो की टीम के वरिष्ठ संवाददाता आदेश जैन वहां से गुजर रहे थे… उसके बाद क्या इसे देखने के लिए वीडियो को देखें।
Read This Also-