स्टार्टअप के मूड में हैं तो इसे जरूर पढ़ें, यहां से मिलेगी आर्थिक मदद

- रश्मि देशवाल, मेरठ
युवाओं को अगर कुछ अलग करना है और उनके पास नये प्लान हैं तो अब उनके लिए रूपये कोई बड़ी समस्या नहीं रह जाएंगे क्योंकि भारत सरकार ने बैंकों काे निर्देश दिए हैं कि स्टार्ट अप योजना के लिए कार्य कर रहे युवाओं को लोन दिया जाए और वो भी कम कागजी कार्रवाई के साथ।
बैंकों ने अब बिजनेस लोन की प्रक्रिया को आसान कर दिया है। ऐसे में आप बड़ी आसानी से बिजनेस के लिए लोन ले सकते हैं। अगर आप लोन के लिए आवेदन कर रहे हैं तो आपको कुछ बातों को विशेष खयाल रखना चाहिए। आपके पास बिजनेस शुरु करने के लिए साफ सुधरा प्लान होना चाहिए साथ ही आपके पास इन जानकारियों को होना जरूरी है
कम्पनी रकम की वसूली कहां से करेगी
आपके बिजनेस का प्लान क्या है? यह निर्धारित करता है कि आप बैंक से लिया गया पैसा कैसे वापस करोग। इसको प्रमोट करने वालों का बैकग्राउंट और निवेश का मॉडल बिजनेस का स्वरूप और कितना बड़ा होगा बिजनेस में विकास और भविष्य की योजना कैपिटल मार्केट के नियम सरकारी नियम सिबिल स्कोर सभी जानकारियों का विस्तार से होनी चाहिए जिससे की बैंक को सहमत होने में सोचना ना पड़े। आपकी जानकारी बैंक को इस बात का आश्वासन जरूर दे सकें कि आप बैंक को ब्यान समय से दे सकते हैं।
लोन के लिए अप्लाई करने से पहले जानें इन नियमों को
- Proposal of plan for loan यानी लिखित में बिजनेश प्लान होना चाहिए। सबसे पहला कदम है और इसपर ही निर्भर है कि आपको बैंक लोन देगा या नहीं।
- बैंक की रेटिंग क्या है यानी rating of the bank for finance. सभी बैंक अलग अलग नियमों को फालो करतीं हैं और उनका कार्य करने का तरीका भी अलग अलग होता है।
- लोन का प्रकार यानी types of loan क्या है। बैंकों में हर प्रकार के व्यवसाय के लिए अलग अलग स्कीमों के तहत लोन दिया जाता है।
- सभी दस्तावेज तैयार रखें यानी Important Documents for getting loan. अगर आप बिजनेस लोन के लिए गारंटी स्वरूप कुछ दे सकते हैं तो लोन लेना आसान हो सकता है। ऐसे में अगर आप डिफाल्ट होते हैं तो उस संपत्ति से बैंक पैसे वसूल सकती है।
- चौथा चरण एक बार दस्तावेजों के जमा होने के बाद यह बैंक पर निर्भर करता है कि वह लोन देना चाहता है या नहीं। लोन की धनराशि कितनी होगी इस बात का भी फैला बैंक आपके बिजनेस के स्वरूप के आधार पर देगी।

- Proposal of plan for loan यानी लिखित में बिजनेश प्लान होना चाहिए। सबसे पहला कदम है और इसपर ही निर्भर है कि आपको बैंक लोन देगा या नहीं।
- बैंक की रेटिंग क्या है यानी rating of the bank for finance. सभी बैंक अलग अलग नियमों को फालो करतीं हैं और उनका कार्य करने का तरीका भी अलग अलग होता है।
- लोन का प्रकार यानी types of loan क्या है। बैंकों में हर प्रकार के व्यवसाय के लिए अलग अलग स्कीमों के तहत लोन दिया जाता है।
- सभी दस्तावेज तैयार रखें यानी Important Documents for getting loan. अगर आप बिजनेस लोन के लिए गारंटी स्वरूप कुछ दे सकते हैं तो लोन लेना आसान हो सकता है। ऐसे में अगर आप डिफाल्ट होते हैं तो उस संपत्ति से बैंक पैसे वसूल सकती है।
- चौथा चरण एक बार दस्तावेजों के जमा होने के बाद यह बैंक पर निर्भर करता है कि वह लोन देना चाहता है या नहीं। लोन की धनराशि कितनी होगी इस बात का भी फैला बैंक आपके बिजनेस के स्वरूप के आधार पर देगी।