परम्पराओं को छोड़ने की ओर अग्रसर रहती हूं: सोनम कपूर

एजेंसी, मुंबई। आगामी फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ का प्रचार कर रही अभिनेत्री सोनम कपूर अहूजा ने कहा है कि वह अपनी प्रत्येक फिल्म के साथ रूढ़िवाद को तोड़ने की कोशिश करती हैं। ‘वीरे दी वेडिंग’ के प्रचार के दौरान गुरुवार को मीडिया के साथ बातचीत करते हुए सोनम ने कहा, “मैं जो भी फिल्म करती हूं, उम्मीद करती हूं कि मैं किसी भी तरह से रूढ़िवाद को तोड़ सकूं और युवाओं को प्रेरित कर सकूं।
चाहे वह महिलाएं हों या पुरुष हों आगे बढ़ें और यह सोचें कि वे किसी भी तरह से रूढ़िवाद को तोड़ सकते हैं।” उन्होंने कहा, “लेकिन मैं हमेशा ऐसी फिल्मों को करना चाहती हूं जो मनोरंजन के साथ ही लोगों के दिमाग में बदलाव कर सकें।” सोनम कहती हैं, अब फिल्म की रिलीज से पहले मैं बहुत ज्यादा नहीं सोच रही हूं क्योंकि इससे मैं तनावग्रस्त हो जाऊंगी।उन्होंने कहा, “लेकिन मुझे लगता है कि हमने इस फिल्म को बहुत मेहनत से बनाया है और यह बहुत मनोरंजक फिल्म है। मुझे लगता है कि यह अच्छा करेगी।