ये बहके-बहके कदम मुबारक… लगे मोहब्बत नई-नई है…. आशिकों के लिए डॉ. ममता की गजल
- ई रेडियो संवाददाता, मेरठ
क्रान्ति दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन गढ़ रोड स्थित अनंत बैंकट हॉल में आयोजित किया गया। कादम्बरी प्रकाश फाउण्डेशन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में अध्यक्ष डॉ. नीलकमल शर्मा ने शहीदों को याद करते हुए अपनी मां कादम्बरी देवी को नमन किया।
कार्यक्रम में डॉ. ममता ने युवाओं के दिलों पर राज करने वाले इस गीत को प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।