आतंकी और जवानों के बीच मुठभेड़, जवान शहीद- दो आतंकी ढेर

श्रीनगर, एजेंसी। दक्षिण कश्मीर के खुडवनी कुलगाम में मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए। इस दौरान एक सैन्यकर्मी शहीद हो गया और दो अन्य जख्मी हो गए। इस दौरान घेराबंदी में फंसे आतंकियों को बचाने के लिए सुरक्षाबलों पर हमला कर रही राष्ट्रविरोधी तत्वों और पत्थरबाजों की भीड़ व पुलिसकर्मियों के बीच हुई हिंसक झढ़पों में चार प्रदर्शनकारी भी मारे गए और कई अन्य जख्मी हो गए। इस बीच, हालात को देखते हुए प्रशासन ने कुलगाम व अनंतनाग में में इंटरनेट सेवा व शिक्षण संस्थानों को पूरी तरह बंद करने के अलावा बनिहाल-श्रीनगर सेक्शन पर रेल गाड़ी की आवाजाही भी रोक दी है।
उदारवादी हुर्रियत कांफ्रेंस के चेयरमैन मीरवाईज मौलवी उमर फारुक को एहतियातन नजरबंद बना लिया गया है। इस बीच, पुलवामा के अलावा उत्तरी कश्मीर के सोपोर और भी कुलगाम मुठभेड़ और हिंसक प्रदर्शनकारियों की मौत पर भड़की हिंसा के बाद प्रशासन ने सभी शिक्षण संस्थान बंद कर दिए हैं। -जागरण