विद्या और सिडकुल हरिद्धार के बीच करार, अब छात्रों को मिलेगा बेहतर अवसर

- ई-रेडियो संवाददाता, मेरठ
विद्या नाॅलेज पार्क के प्लेसमेंट विभाग ने रोजगार परक प्रषिक्षण कि दिशा में एक और प्रभावी प्रयास किया है। विद्या के प्लेसमेंट विभाग एंव सिद्धकुल मैनेफैक्चरर असोसिएशन उत्तराखण्ड ने साथ मिलकर छात्रो को प्रशिक्षित करने के प्रयास की पहल की इस गठबंधन का उद्देश्य छात्रो के सहधातिकज्ञाप को व्यवहारिक प्रशिक्षण से जोडना है। इस प्रयास के द्धारा छात्रो को अधिक प्रक्टिकल प्रषिक्षण, कार्यकौशल दक्षता एंव फील्ड अनुभव के अवसर प्राप्त होगे। आने वाले समय में रोजगार क्षेत्रों की आवष्यकताओ को देखते हुए ये अत्यंत आवष्यक है कि छात्रो को रोजगारपरक प्रषिक्षण दिया जाये इसी आवष्यकता को ध्यान मे रखकर विद्या नाॅलेज पार्क एंव सिडकुल ने एक नये अध्याय का आरम्भ किया है।
सिडकुल की ओर हरेन्द्र गर्ग चेयरमैन सीडकुल मैनेफैक्चरर असोसिएषन उत्तराखण्ड सी0 ई0 ओ0 सेलो इन्डस्ट्रीज, मनमोहन जैन चीफ पैट्रन सिद्धकुल मैनेफैक्चरर असोसिएषन उत्तराखण्ड-चेयरमैन मोनिका प्लास्टिक, रंजीत जलान सिनीयर वाईस चेयरमैन सिद्धकुल मैनेफैक्चरर असोसिएषन उत्तराखण्ड, एंव अंशिका शर्मा आॅफिस डायेरक्टर ने विद्या काॅलेज आॅफ इंजीनियरिंग के साथ मिलकर एक एम0 ओ0 यू0 साईन किया। ओर एक नये अध्याय का आरम्भ किया। इस करार के अनुसार सिडकुल अब विद्या मे प्लेसमेंट प्रशिक्षण सहभागी संस्थान के रूप में कार्य करेगा। विद्या के बी0टेक0 तथा पाॅलिटेक्निक के छात्रो को तकनीकी प्रषिक्षण, इन्डस्ट्रीज ट्रेनिंग, प्लांट की कार्यप्रणाली एंव मषीनो पर कार्य करने तथा कार्य प्रक्रिया का विश्लेषण करने का अनुभव प्राप्त होगा। दोनो संस्थानो का ये प्रयास एक कौषल युक्त कुषल भारत के निर्माण की दिशा मे कार्य करेगा। ये प्रयास पहले से बेहतर प्लेसमेंट प्रक्रिया सम्भव करने में सहायक होगा। प्लेसमेंट के साथ ही रिसर्च डेवलप्मेंट एंव प्रषिक्षण प्रसार प्रक्रिया की दृष्टि से भी सिडकुल की विशेष भूमिका रहेगी। कार्यक्रम का आरम्भ दीप प्रजवलन एवं सरस्वती वंदना से हुआ।
विद्या के प्लेसमेंट हैड अंकित जैन के अनुसार विद्या निरंतर रोजगार अवसरों के रूझान एंव आवश्यक योग्यताओं ओर जरूरतों पर पैनी निगाह रखता है और ऐसा अनुभव किया जाता है कि छात्रो को प्रत्येक रोजगार अवसर एंव प्लेसमेंट के अनुरूप प्रषिक्षित किये जाने पर परिणाम अच्छे होते है ओर यही कारण है कि आज विद्या के 90 प्रतिषत छात्र अच्छे सस्थानो मे कार्यरत है पिछले कुछ समय से ऐसा अनुभव किया जा रहा है कि यदि छात्र छात्राओ को प्रत्येक रोजगार के अवसर एंव प्लेसमेंट ड्राइव की जरूरतो को ध्यान मे रखकर प्रषिक्षित किया जाये तो सफलता निष्चित है।
डीन स्टूडेन्ट अफेयर्स डा0 रोहित खोखर के अनुसार विद्या अपने छात्र छात्राओ के प्रषिक्षण के लिये श्रवइ ैापसस डवकनसम की मदद् से अवसर पर आवष्यकताओं के अनुसार प्रषिक्षिण देता है ओर सदैव प्रयासरत रहता है की सभी कोर्स के छात्र छात्राये अपने सैद्धान्तिक ज्ञान के साथ प्रैक्टिकल पहलुओ को भी बारीकी से समझें
सभी अतिथियो का स्वागत करते हुए डायरेक्टर इंजीनियरिंग डा0 राजीव चैची ने इस बात पर विषेष जोर दिया कि अध्यन के दौरान आवश्यक है कि छात्र इन्डस्ट्री ट्रेनिंग प्रोग्राम को पुरी ईमानदारी एंव मेहनत से करें ट्रेनिंग के अनुभव नौकरी करने एंव सफल होने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है।
कार्यक्रम को आगे बढाते हुए सीडकुल मैनेफैक्चरर असोसिएशन उत्तराखण्ड एंव सेलो इन्डस्ट्री के सी0 ई0 ओ0 हरेन्द्र गर्ग चेयरमैन ने कहा कि मैं इस बात पर विषेष जोर दिया कि ये आवष्यक छात्र छात्राये आगे बढने के लिये अपने कोर्स एंव अध्यन की बारीकीयो को समझे, प्रैक्टिकल पहलुओ पर ध्यान दें क्योकि अध्यन समाप्त करने के बाद नौकरी के क्षैत्र में प्रैक्टिकल अनुभव ना होने के अभाव में सफलता सम्भव नही है। गर्ग के अनुसार पढना छात्रो के जीवन मे एक शौक या आदत की तरह होना चाहिए।
रंजीत जलान सीनियर वाईस चेयरमैन सीडकुल मैनेफैक्चरर असोसिएषन स्टेट प्रसिडेट उत्तराखण्ड ने छात्र छात्रो को सम्बोधित करते हुए कहा की सिखने के जज्बे के साथ ही सफलता जुडी हुई है। मात्र डिग्री प्राप्त कर लेने से सफल होना सम्भव नही है।
काॅलेज के मैनेजिंग डायरेक्टर सौरभ जैन ने आष्वस्त किया कि छात्रो के व्यावहारिक प्रषिक्षण के लिये काॅलेज हर सम्भव प्रयास एंव अवसर प्रदान करायेगा जिससे छात्रो का सर्वागीण विकास हो सकें।
काॅलेज के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर विशाल जैन ने नये भारत के निर्माण के लिये थ्योरी के साथ प्रैक्टिकल ज्ञान की आवश्यकता पर जोर दिया ओर कहा कि प्रैक्टिकल ज्ञान के आभाव में छात्र स्वमं को रोजगार जगत मे असहज अनुभव करते है ओर बहुत जल्दी-जल्दी नौकरी चैज करते है।
एम0 ओ0 यू0 की प्रक्रिया का ध्यावाद प्रस्ताव डीन एकेडिमिक्स डा0 डी0 के0 शर्मा जी ने किया कार्यक्रम का संचालन डा0 गुंजन जैन ने किया।